Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

भारत के ऐसे मंदिर जहां गैर-हिंदू नहीं रख सकते कदम, जाने क्यों

इन मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश है निषेध

1. गुरवायूर मंदिर, केरल

केरल राज्य के अति प्राचीन एवं अत्यधिक प्रसिद्ध ‘गुरवायूर मंदिर’ में भी किसी गैर-हिन्दू को जाने की अनुमति नहीं है. यह पवित्र स्थल भगवान कृष्ण को समर्पित है तथा यहां हिन्दुओं को भी दर्शन करने के लिए खास प्रकार के वस्त्र धारण करने पड़ते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालु यदि पुरुष हैं तो उन्हें अपने कमर से ऊपर कोई भी वस्त्र नहीं पहनना होता है, यानी कि वे कोई शर्ट या फिर कुर्ता नहीं पहन सकते तथा निचले भाग पर ‘मुंडू’ नामक वस्त्र पहनना होता है. मुंडू एक प्रकार की सफेद धोती होती है जो दक्षिण भारत में काफी आम देखी जाती है. महिलाओं की बात करें, तो उन्हें इस मंदिर में दर्शन करने हैं तो केवल साड़ी ही पहननी होगी. इसके अलावा वे परम्परागत तरीके से सिला हुआ ब्लाउज और लंबी स्कर्ट भी पहन सकती हैं.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.