आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts
कानपुर के डफरिन अस्पताल में एक अद्भुत बच्ची का जन्म होने के बाद मीडिया से लेकर शहर में हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। यहां जन्मी बच्ची के चार पैर और चार हाथ हैं. सुनकर आपको भी ताज्जुब होगा, जी हां मामला शनिवार का है जब एक महिला ने प्रसव के दौरान एक अनोखी बच्ची को जन्म दिया. हालांकि जन्म के कुछ समय बाद ही बच्ची की मौत हो गई.