यहाँ टीचर्स बिकिनी पहनकर देती है छात्रों को शिक्षा
स्कूल की दशा क्या होगी जहां टीचर्स बिकनी में पढ़ाती हों। जाहिर है विरोध होगा और हो भी रहा है। चीन के एक ऑनलाइन भाषा स्कूल इन दिनों खासा चर्चा में है। इस स्कूल में सेक्सी मॉडल बिकनी पहन कर विदेशियों को मंदरारिन भाषा की ए बी सी डी सिखा रही हैं। हालांकि कुछ महिला संगठनों की ओर से चीन में इस स्कूल का विरोध हो रहा है लेकिन इंटरनेट पर इस ‘स्कूल’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।