Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

दिशा पटानी का जीवन परिचय | Disha Patani Biography in Hindi

दिशा पटानी बायोग्राफी : Disha Patani Biography:

दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1992 को उत्तराखंड के पिथोरागढ़ में हुआ था. दिशा पटानी के पिता का नाम जगदीश सिंह पटानी है. जगदीश सिंह पटानी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में डीएसपी है. दिशा पटानी की माता का नाम पद्मा पटानी है और वह एक हाउस वाइफ है. दिशा पटानी की बहन का नाम खुशबू पटानी है जबकि उनके भाई का नाम सूर्यांश पटानी है.

नाम (Name)दिशा पाटनी (Disha Patani)
जन्म (Birth)13 जून 1992
जन्म स्थान (Birth Place)देहरादून (उत्तराखण्ड)
गृहनगर (Home Town)उत्तराखंड, पिथौरागढ़
उम्र (Age)31 वर्ष (as on 2023)
पेशा (Occupation)मॉडल, अभिनेत्री
लम्बाई (Height)5 फुट, 7 इंच
वेट (Weight)50 kg
डेब्यू फिल्म (Film Debut)तेलुगु फिल्म – लोफर-2015
बॉलीवुड फिल्म- एम.एस धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी-2016
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेजएमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
शैक्षिक योग्यताइलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक
मैरिज (Marriage)अविवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)क्षत्रिय (राजपूत)
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
हॉबी (Hobby)किताबें पढ़ना, जिमनास्टिक और नृत्य करना
मासिक इनकम (Monthly Income)1 करोड़ से अधिक

दिशा पाटनी का परिवार (Disha Patani’s Family)

पिता (Father)जगदीश पाटनी (UP पुलिस विभाग के DSP)
माता (Mother)पदमा पाटनी
भाई (Brother)सूर्यांश पाटनी
बहन (Sister)ख़ुशबू पाटनी (आर्मी में लेफ्टिनेंट)
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)पार्थ समथान (अभिनेता), टाइगर श्रॉफ (अभिनेता)

दिशा पटानी का करियर : Disha Patani Career :

दिशा पटानी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. दिशा पटानी ने साल 2013 में पोंड’स फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया. इस इवेंट में दिशा पटानी रनर अप रही. दिशा पटानी ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में तेलगु फिल्म ‘लोफर’ से की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट वरुण तेजा थे. इस फिल्म में दिशा पटानी के अभिनय को काफी पसंद किया गया. फिल्म क्रिटिक्स ने उनके अभिनय की तारीफ़ की.

दिशा पटानी की जिंदगी में सबसे बड़ा मोड़ आया साल 2016 में. इस साल दिशा पटानी को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी’ में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में दिशा पटानी ने महेंद्र सिंह धोनी की पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे, जिन्होंने फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इस फिल्म से दिशा पटानी को देशभर में पहचान मिली. लोगों ने इस फिल्म में भी दिशा के किरदार को काफी सराहा.

‘एम एस धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी’ में काम करने के बाद दिशा पटानी ने साल 2017 में मशहूर अभिनेता जैकी साथ एक फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में काम किया. इसके बाद दिशा पटानी बॉलीवुड फिल्म्स ‘Baaghi 2’, ‘Bharat’, ‘Malang’ और ‘Radhe’ में नजर आ चुकी है. फिल्मों के अलावा दिशा पटानी म्यूजिक वीडियो “Befikra” और “Har Ghoont Mein Swag” में भी नजर आ चुकी है.

दिशा पाटनी मूवीस (Disha Patani Movies)

वर्षफिल्मभूमिकाभाषा
2015लोफरमौनीतेलुगु
2016एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरीप्रियंका झाहिन्दी
2017कुंग फू योगाअस्मिताचीनी,अंग्रेजी, हिंदी
2018वेलकम टू न्यूयॉर्कस्वयंहिन्दी
2018बागी 2नेहा रावतहिन्दी
2018Sangamithraसंघमित्रा
2019भारतराधाहिन्दी
2020मलंगसाराहिन्दी
2020बागी 3हिन्दी
2021राधेदीया अभ्यंकरहिन्दी
2020KTina
2022Ek Villain 2
2022Yodha

दिशा पाटनी म्यूजिक वीडियो (Disha Patani Music Video)

वर्षम्यूजिकसिंगरसंगीतकार
2016बेफिक्रामीत ब्रदर्स, अदिति सिंह शर्मामीत ब्रदर्स
2019हर घूंट में स्वागबादशाहबादशाह
दिशा पटानी बायोग्राफी

दिशा पटानी से जुडी रोचक जानकारी : Interesting facts about Disha Patani :

1. दिशा पटानी का सपना एयर फोर्स पायलट बनने का था.

2. दिशा पटानी जानवरों से बहुत प्यार करती है.

3. दिशा पटानी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (disha patani and aditya thackeray) दोनों काफी अच्छे दोस्त है.

4. दिशा पटानी एक अच्छी डांसर और फिटनेस ट्रेनर भी है.

5. दिशा पटानी को चाइनीज खाना बहुत पसंद है.

6. रणबीर कपूर, जिम कैरी, लियोनार्डो डीकैप्रियो, अल्लू अर्जुन और अक्षय कुमार दिशा पटानी के पसंदीदा अभिनेता है.

7. दिशा पटानी की पसंदीदा अभिनेत्रियाँ प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ है.

दिशा पाटनी अवॉर्ड्स (Disha Patani Awards)

वर्षफिल्मपुरस्कार
2017एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरीबिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड फॉर एंटरटेनिंग एक्टर (फिल्म)डेब्यु फीमेल
2017एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरीस्टार स्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू
2017एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरीस्टारडस्ट पुरस्कार फॉर बेस्ट एक्टिंग डेब्यु महिला
2017एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरीअंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट सहायक अभिनेत्री
2018बागी 2लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स फॉर लक्स गोल्डन रोज़ ब्रेकथ्रू ब्यूटी ऑफ़ द इयर
2020द टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा “द टाइम्स मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन लिस्ट” में नंबर 3 स्थान दिया गया था।

 दिशा पटानी बॉयफ्रेंड (Disha Patani Boyfriend)

दिशा पटानी ‘कैसी ये यारियां’ के अभिनेता पार्थ समथान के साथ कुछ समय के लिए रिश्ते में थीं।कथित तौर पर, वह अभिनेता टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं, जो फिल्म “बाघी 2” में उनके सह-अभिनेता भी थे । 

Twitter

Instagram

FAQs related to Disha Patani

  1. दिशा पाटनी का जन्म कब हुआ ?

    उत्तराखंड के पिथौरागढ़ शहर की

  2. दिशा पाटनी की उम्र कितनी है ?

    31 वर्ष (13 जून 1992)

  3. दिशा पाटनी के माता पिता का नाम क्या है ?

    पिता – जगदीश पाटनी (UP पुलिस विभाग के DSP), माता – पदमा पाटनी

  4. क्या दिशा पाटनी मिस इंडिया थी ?

    वर्ष 2013 मिस इंदौर प्रतियोगिता में दिशा उपविजेता थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.