
सबसे लंबा कुत्ता – ज्यूस नामक यह कुत्ता करीब 44 इंच लम्बा था। और ये अपने आपको साढ़े सात फ़ीट तक स्ट्रेच कर सकता है। ज्यूस का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है लेकिन दुर्भाग्यवश 3 सितंबर 2014 को इसकी मौत हो गयी, ये उस समय 5 साल का था और बूढा हो चला था।




