Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

पैरों की बदबू से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान उपाय …

पैरो की बदबू लोगो के लिए बहुत बड़ी परेशानी होती है क्या आप जानते है कि पैरो से बदबू आती क्यो है,

जब हम लंबे समय तक जूते पहन बकर रखते है तो पैरो में पसीना आ जाता जिससे पैरो में बदबू आने लगती है और हमे लोगो के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है

क्या पैरो की बदबू दूर हो सकती है?

जी है बिल्कुल पैरो की बदबू दूर हो सकती है आज हम आपको वही तरीके बताने जा रहे जिससे आपके पैरों से बदबू नहीं आएगी तो चलिए बताते है

पैरो से बदबू दूर करने के उपाय-

 

1. बदबू वाले जूते को बेकिंग सोडे वाले पानी के साथ धोने से जूते की बदबू खत्म हो जाती है।

 

 2. हमेशा साफ मोजे पहने या मोजे वो पहने जो पसीने को सोख लेते है।

 

3. जूतें में लेवेदर तेल की कुछ बुँदे डालने से जूते से बदबू नष्ट हो जाती है। लेवेंडर तेल में एंटी बैक्टीरिया गुण मौजूद होते हैं जो बदबू को नष्ट कर देते हैं। साथ ही इससे जूतें में ताजा खुशबू आने लगती है।

 

4. जूतों को धूप मे रखने से उनमें से बदबू उड़ जाती है।

 

5. पैरो को धोकर उन्हें सूखा कर मोजे पहने ओर पसीना रोधक जो आप अपनी बगल मे इस्तेमाल करते है उसका इस्तेमाल करे।

 

6- आप चाहे तो सिरके वाले पानी के साथ भी अपने जूते साफ़ कर सकते हो या फिर इसे जुतें के अंदर छिड़क कर कपड़े के द्वारा इसे साफ़ कर सकते हो। इससे आपके पैरों में आने वाली बदबू नष्ट हो जाती ह

7. देवदार की लकड़ी या लौंग को कुछ दिनों तक अपने जुतें में रखें। इससे बदबू दूर हो जाएगी।

 

8- हमेशा खुले जूते पहनें इससे आपके पैरों के इर्द गिर्द हवा घूमेगी। यह हवा आपके पैरों को ठंडक देती और यह पसीने का निर्माण होने से भी रोकती है।

9. एक हफ्ते तक अपने पैर तीस मिनट के लिए हर दिन चाय में भिगों कर रखें। चाय में होने वाला टैनिक एसिड आपकी त्वचा को सुखा देता है।

 

10. पानी मे नमक मिलाकर पैर धोने से बेक्टेरिया मार जाते है पैर साफ हो जाते है जिससे पैरो की बदबू मार जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.