Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

रोचक तथ्य, पढ़ने के बाद हमारी दाद जरूर देना. Interesting facts, after listening to our kindergarten#7

दोस्तों, मैं फिर आ गया हूँ मिक्स सीरीज़ की #7 वीं पोस्ट लेकर. आज मैं आपको हर रोज की तरह और नए रोचक तथ्य बताऊंगा.

Amazing Facts in Hindi Baat pate ki:

1. ‘Graphene’ दुनिया का सबसे शक्तिशाली मैटेरियल है. ये कागज से 10 लाख गुना पतला लेकिन स्टील से 200 गुना ज्यादा मज़बूत है. (ऊपर वाली फोटो graphene की है).

2. मैडम क्यूरी के कागज़ात, फर्नीचर यहाँ तक की उनकी रेसिपी बुक आज भी रेडियोएक्टिव है. इन्हें radioactivity समझने के लिए physics में नोबेल प्राइज मिला था.

3. जब एक गूगल कर्मचारी मर जाता है तो उसकी पत्नी को 10 साल तक आधा वेतन व बच्चों को 19 साल का होने तक हर महीने $1,000 दिए जाते है.

4. हिरोशिमा में परमाणु बम से बचा एक जीवित व्यक्ति 1951 में बोस्टन गया और वहाँ मैराथन जीतकर दिखाई.

5. आजकल हजारों स्पैम मेल आते है लेकिन पहला स्पैम मैसेज टेलीग्राफ के माध्यम से 1864 में भेजा गया था.

6. Cuteness हमेशा आक्रमकता को प्रेरित करती है यही कारण है कि जो चीजें हमे प्यारी लगती है उन्हें जोर से खींचते या दबाते है. जैसे: किसी के गाल या बूब्स.

7. खिड़कियाँ खोल कर तेज स्पीड से गाड़ी चलाने पर 10% ज्यादा ईंधन लगता है.

8. यदि आपके शरीर में मौजूद DNA को खोल दिया जाए तो इसकी लंबाई 10 अरब मील होगी. मतलब, प्लूटो ग्रह पर चले भी गए और वापिस भी आ गए.

9. एक मधुमक्खी द्वारा बिना मरे आज तक सबसे ज्यादा 2443 डंक मारे गए है.

10. प्रचीन बेबीलोन के गणित में base 10 की जगह base 60 प्रयोग किया था. यही कारण है कि एक मिनट में 60 seconds और circle में 360° होती है.

11. चुपचाप शांत होकर पढ़ना अभी हाल ही में फेमस हुआ है. वरना, पहले सिर्फ कुशल पाठक ही चुपचाप पढ़ते थे.

12. 1900 में पेरिस ओलंपिक में 1st position पर आने वाले लोगो को स्वर्ण पदक की जगह पेंटिग दी गई थी.

13. आपको जानकर हैरानी होगी, कि पहला विश्व युद्ध 3 अक्टूबर 2010 को खत्म हुआ है.

14. हमारे पादने की स्पीड 10 फीट प्रति सेकंड होती है.

15. धरती का सबसे मजबूत जीवित जीव ‘Gonorrhea’ है. यह अपने वजन से 1 लाख गुना ज्यादा वजन खींच सकता है.

16. यदि आप मटर का दाना निगल लेते है तो यह आपके फेफड़ो में उग सकता है. ☺

17. बूढ़ो लोगो में से जो स्मेल आती है वह दरअसल, 2-nonenal केमिकल की वजह से आती है. बूढ़े लोग इसे त्वचा के माध्यम से छोड़ते रहते है.

18. मुर्गों के पास लिंग नही होता. असल में तो 97% नर पक्षी बिना लिंग के ही होते है.

19. पहली बार किसी ओलंपियन पर बैन तब लगा था जब 1968 में मैक्सिकों में एक आदमी ने पिस्टल शूंटिग से पहले अपनी नसों को शांत करने के लिए 2 बीयर पी ली थी.

20. वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन से भरे micro-particle की खोज कर ली है. जिसे इंजेक्शन के माध्यम से नसों में उतारा जा सकता है. तो अब हम बिना साँस लिए भी जिंदा रह सकेंगे.

21. जब कार रेडियों प्रचलन में आया तब कई देशों ने इसका विरोध किया था. उनका कहना थ कि रेडियो से ड्राइवर का ध्यान भटकेगा और ज्यादा दुर्घटनायें होगी. लेकिन आजकल तो टीवी भी लगने लगे है कारो में.

22. हर स्तनपायी (like: humans, animals etc.) के चेहरे पर एक ऐसा हिस्सा होता है जो ठंड लगने पर दिल के धड़कने की गति को 25% तक कम कर देती है. ये हिस्सा केवल 21°C से कम तापमान पर एक्टिवेट होता है.

23. दुनिया के सबसे गरीब 64% लोग केवल 5 देशों मे रहते है: भारत, चीन, नाइजीरिया, बांग्लादेश और कांगो।

24. दो आदमी कभी भी same rainbow नही देख सकते.

25. कागज से बने हवाई जहाज को उड़ाने का रिकाॅर्ड 226 फीट है. यह world record है.


♠बात पते की: मिलते है एक और ऐसी ही पोस्ट के साथ तब तक पढ़ते रहिए गज़ब अड्डा के  रोचक तथ्य.♠

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.