कुछ लोग इसे भेड़िया कहते हैं. लेकिन भेड़िया और वॉल्वरिन में अंतर है. यह भेड़ियाओं की तुलना में कहीं अधिक डरावने हैं. वॉल्वरिन कई दफा चीते से टक्कर ले लेते हैं. और कई बार जीत भी जाते हैं. कहते हैं इनकी चीजों की समझने की क्षमता भी अन्य जानवरों से अधिक है. तेजी से परिस्थितियों का आंकलन कर के वहां से बचने या फिर डटे रहने का फैसला भी कर लेते हैं. अगर यह जानवर किसी को पाता है तो ऐसा चीड़-फाड़ देता है कि इंसान को पहचानना मुश्किल हो जाता है
0 901 2 minutes read