Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

30+ Amazing Facts In Hindi | जबरदस्त रोचक तथ्य पार्ट #22

1. केले एक ऐसा फल है जो आदमी का मूड भी चेंज कर सकता है.

2. रात्रि में शराब पीने के बाद सुबह होने वाले सिरदर्द से निजात पाने के लिए केला और दूध से बना मिल्क शेक बहुत फायदेमंद होता है.

3. हमेशा अपने जूतों के रंग से मिलते जुलते रंग के Belt पहनने से आप Fashion का सबसे खास टिप्स अपना लेते हैं.

4. अगर आपके अंदर किसी को माफ कर देने का गुण है तो यह आपकी Health लिए सबसे ज्यादा लाभदायक है.

5. अगर आप किसी कमरे में कोई चीज खोज रहे हैं तो खोजने का सही तरीका है, सीधे हाथ की तरफ से शुरुआत करना. इससे कम समय में चीज मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

6. अगर आप कोई Assignment को EMAIL करना भूल गए हैं, अपने Computer में डेट सेंटिग में बदलाव करके इसे भेज दीजिए.

7. गर्मियों में Vitamin B लीजिए। इस तरह आप मच्छरों और अन्य कीड़ों के काटने से बच जाएगें.

8. ठंडे पानी से नहाना आपकी त्वचा और बालों के लिए गर्म पानी से नहाने की तुलना में अधिक लाभदायक है.

9. परीक्षा के दिनों में भी अपनी नींद से समझौता मत कीजिए। दिमाग और शरीर के सही संचालन में नींद बेहद जरुरी है. कम नींद से आप अपने शरीर के कार्य करने की क्षमता को घटा देते हैं.

10. किसी अपने का स्पर्श गले मिलने के दौरान या हाथ थामने के दौरान आपके तनाव को कम करता है, और आपके Immune System को शक्तिशाली बनाता है.

11. Interview में सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला Question है कि आप Company के साथ काम क्यों करना चाहते हैं, के जवाब में आपको कहना चाहिए कि आप अपने ज्ञान और खूबियों से Company को और बढ़िया बनाएंगे.

12. अपनी पसंद के Songs सुनने से Brain Tumer का खतरा कम हो जाता है.

13. मसालेदार खाना खाने से आपका वजन कम हो सकता है.

14. अधिक वजन वाले लोगों को सुबह नाश्ते में जूस के स्थान पर मलाई निकाला हुआ दूध पीना चाहिए इससे उनकी दिन में कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है.

15. अगर आप Smoking छोड़ना चाहते हैं तो भाप के कमरे में लगातार तीन दिन तक जाइए। इससे आपके पसीने के द्वारा Nikotin निकलने से Smoking छोड़ना आसान हो जाएगा। Exercise के दौरान बहे पसीने से भी समान प्रभाव पड़ता है और आपके लिए Smoking छोड़ना Easy हो जाता है.

16. सिरदर्द में नींबू के रस को माथे पर बाम की तरह लगाने से आराम होता है.

17. अगर आपके फोन में स्क्रेच आ गए हैं तो थोड़ा टूथपेस्ट लगा दीजिए.

18. आपके आसपास हरा रंग किसी भी रूप में चाहे वह प्राकृतिक हो या जगह की हरे रंग से पुताई की गई हो, आपकी रचनात्मकता को बढ़ाता है.

19. लेम्बोरगिनी कारों का Idea एक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी को Ferrari कंपनी के मालिक द्वारा किए गए अपने अपमान के बाद आया था.

20. किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट या नई Language सीखने से आपके दिमाग की क्षमता बढ़ती है.

21. आप किसी लड़की के साथ कोई Movie देखना चाहते है? उससे पूछिए कि उसकी पसंद की Movie कौन-सी है जब वह फिल्म का नाम बता दे तो कहिए की आपने Movie नही देखी है. वह अपने आप कहेगी की हम साथ में देखते हैं.

22. आप चाहे तो Maths Assignment Online भी पा सकते हैं। Text Book का नाम और फिर Answers लिखकर देखिए.

23. आप बैटरी को 6 इंच की हाईट से गिरा कर देखिए बैटरी अगर एक बार उछलती है तब यह ठीक हालत में है. अगर ज्यादा बार उछलती है तो यह खराब हो चुकी है या खराब होने वाली है.

24. नाश्ते के समय Chocolate का एक छोटा टुकड़ा खाने से दिनभर आपका मूड अच्छा बना रहता है.

25. अगर आपका Dog घर से बाहर निकल गया है तो इसका पीछा मत कीजिए। फर्श पर लेट जाइए और दिखाइए की आपको चोट लगी है. आपका Dog खुद ही आपको देखने के लिए लौट आएगा.

26. पीले दांत ज्यादा अच्छे होते हैं। क्योकिं दांतो का असली रंग हल्का पीला ही है। दांतो को White करने की कोशिश कभी न करे.

27. सोने में परेशानी महसूस हो रही है, अपनी पलकों को तेजी से खोलिए, बंद कीजिए। थकी हुई आंखें सोने में आपकी हेल्प करेंगी.

28. अगर आप हर हफ्ते 5 या इससे ज्यादा Chocolate खाएं तो हार्ट की बीमारी होने की संभावना कम हो जाती है.2

29. किसी Restaurent में Order देने के बाद अपने हाथ जरूर साफ करे। क्योकिं Menu Card वहां सबसे ज्यादा गंदा होता है.

30. औसतन हवाई यात्रा के टिकट यात्रा के दिन से 54 दिन पहले सबसे अधिक सस्ते होते हैं.

31. मांस और दूध से बने उत्पाद खाने से आपके शरीर में मेलानिन नाम के तत्व का उत्पादन बढ़ता है, जिससे आप सर्दी के मौसम में सूरज की नुकसानदायक किरणों से बचे रहते हैं.

32. नाचने से हृदय रोगों से बचाव होता है, साथ ही साथ इससे उच्चरक्तचाप में भी फायदा होता है.

33. अगर आप अपने दांत ब्रश करते समय और ऐसे ही कुछ अन्य छोटे कार्यों के लिए दूसरे हाथ का प्रयोग करेंगे तो आपके दिमाग को दूसरी तरह से काम करना पड़ता है. इससे आपका कंट्रोल बढ़ता है.

34. अगर आप जल्दी से वजन घटाना चाहते हैं तो वर्क आउट के पहले बिना शक्कर और दूध के कॉफी पीजिए.

35. हर दिन कम से कम तीन ऑपोजिट सेक्स के लोगों से बात करने की कोशिश करें। फिर देखना आपके अंदर अपने आप आत्मविश्वास बढ़ जाएगा.

36. अगर आप 5 मिनट से भी कम समय में सो जाते हैं तो इससे साबित होता है कि आप में नींद की जबरदस्त कमी है.

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.