Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

जीव जंतुओं के बारे में 15 रोचक तथ्य शायद ही आप जानते होंगे.

Amazing Animals Facts..

1. सांडे का तेल, सांडा नाम के जीव के अंदर से निकाला जाता है. ये छिपकली जैसा होता है.

2. एक तितलीं की 12,000 आँखे होती है.

3. हाथी अपने लिंग को जरूरत पड़ने पर पैर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है.

4. सांड कलर ब्लाइंड होते है. इन्हें वो खेल के दौरान दिखाया जाने वाला लाल रंग का कपड़ा भी नही दिखता.

5. मेंढक बिना पलक झपकें कुछ भी निगल नही सकते.

6. भारत में किसी और जानवर की बजाए, सबसे ज्यादा भैंस है. लगभग 10 करोड़.

7. इंसान के 32 लेकिन भालू के 42 दाँत होते है.

8. हाथी के लिंग का वजन 60 किलों तक हो सकता है.

9. 2500 गायों की डेयरी उतना ही वेस्ट पैदा करती है जितना 4,11,000 लोगो की सिटी पैदा करती है.

10. बिच्छू 6 दिन तक सांस रोक सकते है.

11. आजतक इतिहास में एक भी ऐसी घटना नही हुई है कि किसी स्वस्थ भेड़िये ने इंसान पर हमला कर दिया हो.

12. ऊंटनी के दूध की दही नही जमती.

13. बकरी की आँखे 360 डिग्री एंगल तक देख सकती हैं.

14. नर समुंद्री घोड़ा प्रेग्नेंट हो सकता है और बच्चे को जन्म भी दे सकता है.

15. जिराफ़ की जीभ इतनी लंबी होती है कि वो इससे कान भी साफ कर सकता है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.