Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

PM Narendra Modi Biography in Hindi | पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय , शिक्षा, परिवार, राजनितिक उपलब्धियाँ, विदेश यात्राएं, निर्णय, योजनाएं, कुल सम्पति

नरेंद्र मोदी का अरंभिक जीवन : Narendra Modi Biography

        नरेन्द्र मोदी  का जन्म 17 September 1950 में वदनगर मेहसाणा डिस्ट्रिक्ट में हुआ. नरेन्द्र मोदी के पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद एवम माता का नाम हीरा बेन हैं. नरेन्द्र मोदी  के पिता बहुत साधारण तेलीय जाति के व्यक्ति थे, जिनके 6 संताने थी जिनमें से एक नरेन्द्र मोदी  था. नरेन्द्र मोदी अपने पिता के साथ  रेलवे स्टेशन पर चाय का स्टाल लगाते थे. इनकी पढाई में बहुत रूचि नहीं थी, पर इनके शिक्षक के अनुसार वे कुशल वक्ता थे.

        वाद-विवाद में नरेंद्र मोदी को कोई पकड़ नहीं सकता था. मोदी जी ने वडनगर से स्कूल की पढाई पूरी की, व् राजनीती विज्ञान में ग्रेजुएशन किया. बचपन से ही मोदी जी को देश के प्रति प्रेम था, उन्होंने 8 साल की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में अपना पंजीकरण करा लिया था, ये एक शक्तिशाली हिन्दू राष्ट्रवादी समूह है, जो भारत के संविधान की बातों के खिलाफ धर्मनिरपेक्षता नहीं चाहता था, वो समस्त देश को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहता था. हिंदुत्व की ये बात बीजेपी की जड़ है.

        नरेन्द्र जब विश्वविद्यालय के छात्र थे तभी से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में नियमित जाने लगे थे. इस प्रकार उनका जीवन संघ के एक निष्ठावान प्रचारक के रूप में प्रारम्भ हुआ. उन्होंने शुरुआती जीवन से ही राजनीतिक सक्रियता दिखलायी और भारतीय जनता पार्टी का जनाधार मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभायी. गुजरात में शंकरसिंह वाघेला का जनाधार मजबूत बनाने में नरेन्द्र मोदी की ही रणनीति थी.

नरेन्द्र मोदी का विकि प्रोफाइल Narendra modi Wiki Profile

पूरा नाम (Full Name)नरेंद्र दामोदरदास मोदी
अन्य नाम (Other Name)मोदी जी, नमो
पेशा (Profession)राजनेता
राजनीतिक पार्टी (Political Party)भारतीय जनता पार्टी
जन्म तिथि (Birth Date)17 सितंबर, 1950
उम्र (Age)73 साल (2023 के अनुसार)
जन्म स्थान (Birth Place)वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान में गुजरात), भारत
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)वडनगर, गुजरात, भारत
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)मोध घांची (ओबीसी)
ब्लड ग्रुप (Blood Group)A+
पता (Address)7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)पोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए
राशि (Zodiac Sign / Sun Sign)कन्या
कद (Height)5 फुट 7 इंच
वजन (Weight)75 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)सफ़ेद
भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वेतन (Salary)1 लाख 60 हजार रूपये प्रति माह और साथ ही अन्य भत्ता
नेट वर्थ (Net Worth)2.28 करोड़ रूपये
कार संग्रह (Car Collection)इनके नाम पर कोई कार रजिस्टर नहीं है

नरेंद्र मोदी की शिक्षा | Narendra Modi Education

नरेंद्र मोदी ने अपने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से पूरी की इसके बाद साल 1967 में, उन्होंने वडनगर में अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी की थी। 8 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सम्मिलित हो गए जहां पर उन्हें देश से संबंधित कई चीजों के बारे में जानकारी दी और वहीं से उनके मन में देश के लिए कुछ करने का जज्बा और जुनून पैदा हुआ इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री पूरी की इसके बाद गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में मास्टर की डिग्री पूरी की

पीएम नरेंद्र मोदी राजनितिक सफर | Political journey of Modi

नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर के के बारे में चर्चा करें तो उन्होंने अपने राजनीतिक सफर कई अहम पड़ाव के साथ शुरू किया था जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अंसा देंगे आइए जानते हैं –

  • साल 1987 में भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए और उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के  महासचिव बनाया I
  • महासचिव के रूप में उन्होंने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया
  • 1995 में उन्हें पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार करने  काम सौंपा I
  • 1995 में उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय इकाई सचिव नियुक्त किया गया I
  • साल 1998 में गुजरात में हुए विधानसभा में बीजेपी को बहुमत मिला और उसमें सरकार बनाएं I
  • 1958 में लालकृष्ण आडवाणी के द्वारा निकाली गई अयोध्या रथयात्रा में उन्होंने सम्मिलित होकर उस अभिमान को सफल करने की अपनी अहम भूमिका निभाई I
  • नरेंद्र मोदी को विभिन्न राज्यों में पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया I
  • साल 1988 में वे महासचिव बन गए और 2001 तक इस पद पर बने रहे I
  • 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बना दिया गया इसका प्रमुख कारण था कि उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य खराब था और उनके खिलाफ राज्य में जनता के बीच एक आक्रोश की भावना भी थी इसलिए पार्टी ने उन्हें हटाकर  मोदी को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया I

PM Narendra Modi Political Career

  • इसके बाद लगातार नरेंद्र मोदी तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री बन गए I
  • 24 फरवरी, 2002 को, उन्होंने राजकोट द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र का उप चुनाव हुआ जिसमें उन्होंने उन्होंने कांग्रेस के अश्विन मेहता को हराया था I
  • उसके बाद उन्होंने मणिनगर से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के ओझा यतिनभाई नरेंद्रकुमार को हराकर विधानसभा चुनाव जीता और गुजरात के दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला I
  • उनका सीएम का तीसरा कार्यकाल 23 दिसंबर, 2007 से 20 दिसंबर, 2012 तक था। इस बार भी उन्होंने मणिनगर से जीत हासिल की और कांग्रेस के दिनशा पटेल को हराया।
  • के बाद दोबारा उन्होंने मणिनगर से सभा का चुनाव लड़ा और जीत गए इस चुनाव में उन्होंने  भट्ट श्वेता संजीव को हराया। उन्होंने सीएम के रूप में शपथ ली जो उनका चौथा कार्यकाल है लेकिन बाद में उन्होंने 2014 में एक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।
  • फिर नरेन्द्र मोदी ने पहली बार 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा। और प्रचंड बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी पहले गैर कांग्रेसी राजनेता थे जिन्होंने स्पष्ट बहुमत आके साथ देश में सरकार बनाई I
  • 2019 में दोबारा से देश में लोकसभा का चुनाव हुआ और इस बार मोदी को 2014 के मुकाबले बहुत ज्यादा सीटें प्राप्त हुई और उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया  I
  • इसके साथ ही उन्होंने देश में एक नया कारनामा स्थापित किया इंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने लगातार दो बार देश की सत्ता हासिल की है सबसे अहम बात रही कि उन्होंने दोनों बार स्पष्ट बहुमत हासिल किया है सरकार बनाने के लिए I

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां | Achievements of PM Narendra Modi

  • सन 2007 में इंडिया टुडे मैगज़ीन द्वारा किए गए सर्वे में उन्हें सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का अवार्ड दिया गया I
  • सन 2009 में एफडी मैगज़ीन में उन्हें एफडीआई पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से नवाजा
  •  सन 2012 में जारी टाइम्स एशियाई एडिशन के कवर पेज पर मोदी जी की फोटो छापी गई थी.
  • सन 2014 में मोदी जी का नाम फोर्ब्स मैग्नीज के द्वारा जारी सूची में उनका नाम 15 नंबर पर था यह लिस्ट दुनिया की प्रभावशाली 100 लोगों की लिस्ट थी I
  • सन 2015 में ब्लूमबर्ग मार्केट मैगज़ीन में मोदी का नाम दुनिया के प्रभावशाली लोगों की सूची में 13वें नंबर पर था I
  •  2015  साल टाइम मैगज़ीन द्वारा जारी इन्टरनेट सूची में ट्विटर और फेसबुक दूसरे ऐसे नेता के रूप में उन्हें सम्मानित किया गया जिसे सबसे अधिक लोग फेसबुक पर follow करते थे
  • सन 2014 एवं 2016 में मोदी जी का नाम टाइम मैगज़ीन के पाठक सर्वे विजेता के रूप में घोषित किया गया I
  • साल 2016 में ही अप्रैल माह की 3 तारीख को मोदी जी को सऊदी अरबिया का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार अब्दुलाज़िज़ – अल – सऊद के आदेश पर दिया गया था I

नरेंद्र मोदी जी के मुख्य कार्य (Narendra Modi Works)

गुजरात के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री दोनों के रूप में मोदी जी ने कई सारे महत्वपूर्ण फैसले लिए, एवं इनके कार्यकाल में लिए गये कुछ फैसलों की जानकारी इस प्रकार है–

  • भूमिजल संरक्षण प्रोजेक्ट :- गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शासन के दौरान सरकार ने भूमिजल संरक्षण प्रोजेक्ट के निर्माण का समर्थन किया. इससे बीटी कॉटन की खेती में मदद मिली, जिससे नल कूपों से सिंचाई की जा सकती थी. इस तरह से गुजरात बीटी कॉटन का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया.
  • नोटबंदी :- प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान मोदी जी ने नोटबंदी जैसा बहुत ही अहम फैसला लिया. जिसके तहत मोदी जी ने 500 एवं 1000 के पुराने नोट बंद कर दिये एवं इसके स्थान पर 2000 एवं 500 के नये नोट जारी किये. यह मोदी जी द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक फैसला था.
  • जीएसटी :- नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी करने के बाद देश में जितने भी टैक्स लगाये जाते थे, उन्हें एक साथ सम्मिलित कर दिया और क टैक्स जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू किया.
  • सर्जिकल स्ट्राइक :- प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना के साथ मिलकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के फैसला लिया.
  • एयर स्ट्राइक – इसके बाद उन्होंने साल 2019 में फरवरी में हुए पुलवामा हमले के बाद देश के सभी सुरक्षा बलों को पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी प्रकार का एक्शन लेने के लिए खुली छूट दे दी, जोकि बहुत ही बड़ा ऐलान था. इसके बाद फरवरी में ही वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक की गई थी.

नरेंद्र मोदी की किताबें (Narendra Modi Books)

नरेंद्र मोदी के ऊपर लिखी गई किताबेंलेखकनरेंद्र मोदी जी द्वारा लिखी गई किताबें
नरेंद्र मोदी – अ पॉलिटिकल बायोग्राफीएंडी मरीनोज्योतिपुंज
सेंटरस्टेज : इनसाइड द नरेंद्र मोदी मॉडल ऑफ़ गवर्नेंसउदय महुरकरएबोड ऑफ़ लव
मोदी : मेकिंग ऑफ़ अ प्राइम मिनिस्टर : लीडरशिप, शासन एवं प्रदर्शनविवियन फ़र्नांडिसप्रेमतीर्थ
द मैन ऑफ़ द मोमेंट : नरेंद्र मोदीएम वी कमाथ एवं कालिंदी रंदेरीकेल्वे ते केलावणी
द नमो स्टोरी : अ पॉलिटिकल लाइफकिंगशुक नागसाक्षीभाव
नरेंद्र मोदी : द गेमचेंजरसुदेश वर्मासामाजिक समरसता

नरेंद्र मोदी सोशल प्रोफाइल

नरेंद्र मोदी इंस्टाग्राम

नरेंद्र मोदी ट्विटर

  1. नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम क्या है

    नरेंद्र दामोदरदास मोदी

  2. नरेन्द्र मोदी का जन्म कब हुआ – Narendra Modi Age

    Narendra modi Born on 17th September 1950

  3. सर्जिकल स्ट्राइक कब हुई

    प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना के साथ मिलकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के फैसला लिया.

  4. नोटबंदी क्या थी और कब लगाई गई

    प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान मोदी जी ने नोटबंदी जैसा बहुत ही अहम फैसला लिया. जिसके तहत मोदी जी ने 500 एवं 1000 के पुराने नोट बंद कर दिये एवं इसके स्थान पर 2000 एवं 500 के नये नोट जारी किये. यह मोदी जी द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक फैसला था.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.