Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

ट्रैफिक लाइट के बारे में कुछ रोचक बातें – Interesting Facts About the Traffic Light

1.सबसे पहली ट्रैै‍फिक लाइट 10 दिसंबर सन 1868 को लंदन के ब्रिटीस हाउस ऑफ पार्लियामेंट के सामने लगाया गयी थी
2.इस लाईट को रेलवे के एक अभियंता जे के नाईट (JK Night) ने लगाया था
3.उस समय इस लाईट में केवल दो रंग लाल और हरे का प्रयोग किया गया था
यह लाइट गैस द्वारा चलाई जाती थी
4.लेकिन यह सुरक्षित नहीं थी क्‍योंकि इसमें से गैस रिसने की वजह से धमाका हो जाता था
5.इसके बाद पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट 5 अगस्‍त 1914 में लगाया गया था
इस लाइट को जेम्‍स हॉग (James Hogg) ने डिजाइन किया था
6.इस लाइट को अमेरिका की ट्रैफिक सिग्‍नल कंपनी ने ओहायो के क्‍लीवलैंड में ईस्‍ट 105 स्‍ट्रीट और यूस्लिड एवेेेन्‍यू के बीच लगाया था
7.इस लाइट में भी हरे और लाल रंग का प्रयोग किया गया था और एक बजर लगाया गया था जो लाइट बदलने से पहले संकेत देता था
8.इसके बाद तीन रंगों वाली पहली ट्रैफिक लाइट को सन 1920 में बनाया गया
9.इस लाइट को पुलिस ऑफिसर विलियम पॉट्स (William Potts) ने बनाया था
10.दुनिया में पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट ने वर्ष 2017 में अपने 101 साल पूरे किये हैं
11.वर्ष 1996 में घड़ी की तरह चलने वाली ट्रैफिक लाइट का प्रयोग किया गया
12.घड़ी की तरह चलने वाली ट्रैफिक लाइट को सबसे पहले हैम्पटन और वर्जीनिया में लगाया था

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.