Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

Ladki patane ke tarike Hindi mai Tips & Tricks –

दोस्तो आज हम आपको ladki patane ke treeke बताएंगे आजकल की लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं और लड़कों की कौन सी बातें उन्हें नागवार गुजरती है. अगर आप भी अकेले हैं और किसी लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड या जीवनसाथी बनाना चाहते हैं,
तो भूलकर भी लड़कियों को पटाने के पुराने तरीके न आजमाएँ. वक्त बदल गया है और
वक्त के साथ बदल गया है लड़कियों का नजरिया.

1. सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आपको किस तरह की लड़की की तलाश है.

 

2. इससे आपकी आधी मुश्किल हल हो जाएगी. क्योंकि गलत पार्टनर के पीछे समय बर्बाद करना मूर्खता है.

 

3. आपको पहले हीं इस बात के लिए तैयार हो जाना चाहिए कि आपको अपनी गर्लफ्रेंड के साथ
अपना समय, पैसा शेयर करना होगा. साथ हीं अपने कैरियर के साथ संतुलन बनाकर चलना होगा.

 

4. आपको गर्लफ्रेंड बनाने से पहले उसके विचार, सोच-समझ पढ़ाई आदि के बारे में जानकारी इकट्ठी कर लेनी चाहिए.

 

5. आज के दौर में केवल अच्छा दिल वाला व्यक्ति होना हीं काफी नहीं होता है, आपको अपने व्यक्तित्व
को निखारना होगा और खुद को अच्छे तरीके से प्रस्तुत करना होगा.

 

6. आपको अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाना होगा, खुद में सेन्स ऑफ़ ह्यूमर विकसित करना होगा,

 

7. खुद को एक्टिव बनाए रखना होगा. खुद में कोई खास हुनर विकसित करना होगा.

 

8. लड़कियों को आपका सीधा होना तभी प्रभावित कर सकता है, जब उन्हें ये पता हो कि जरूरत पड़ने पर आप किसी भी परिस्थिति का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकते हैं. और आप बुरे लोगों के साथ सख्ती से निपट सकते हैं.

 

9. सिंपल, लेकिन स्मार्ट और चालाक लड़के..
लड़कियों को प्रभावित करते हैं.

 

10. लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके सामने अपनी कोई नकली
शख्सियत पेश करने की भूल न करें.

 

11. लड़कियाँ वैसे लड़को के साथ अपने रिलेशन को आगे बढ़ाना चाहती है, जो उन्हें पर्याप्त समय देता हो.
अगर आप कॉलेज में हैं, तो लिब्रेरी, कॉलेज या ट्यूशन के बाद उसके साथ समय बिता सकते हैं.

12. अगर आप दोनों ऑफिस में काम करते हैं, तो ऑफिस के बाद एक-दूसरे के साथ आपको टाइम बिताना चाहिए.

 

13. उन पर कभी भी अपनी मर्जी न थोपें, उन्हें आज़ादी के साथ वो सब कुछ करने दें, जो वो करना चाहती हैं.
क्योंकि जब उन्हें यह रिलेशन, बंधन लगने लगेगा… तो समझ जाइए आपके रिलेशन की उल्टी
गिनती शुरू हो चुकी है.

 

14.अपने पार्टनर को इमोशनली, मेंटली और इकोनोमिकली सपोर्ट करें.क्योंकि जब वो आपसे प्यार करेगी, तो उम्मीदें भी आपसे हीं रखेगी.

 

15. एक दूसरे की रजामंदी से, उसे डेट पर ले जाएँ.
भूलकर भी अपने गर्लफेंड की तुलना किसी और लड़की से न करें.
क्योंकि जब-जब आप ऐसा करेंगे, तब-तब आपकी गर्लफ्रेंड को बुरा लगेगा.
और अगर आप हमेशा करते रहेंगे, तो आपकी यही आदत रिश्ता टूटने की वजह बनेगी.

 

16. जब उसका कॉल रिसीव न कर सकें, तो फ्री होते हीं उसे सॉरी बोलें और बताएँ कि क्यों आप
कॉल रिसीव नहीं कर पाए थे.

 

17. उसे समय-समय पर गिफ्ट्स देते रहें, उसे स्पेशल महसूस करवाते रहें.

 

18. अगर आप सारे तरीके आजमाने के बावजूद उसे प्रभावित नहीं कर पाएं हैं, तो उससे दूर हो जाइए….
हो सकता है आपकी यही बात उसे प्रभावित कर दे.
खुद अपनी तारीफ न करें. क्योंकि ऐसा करने से बनी बनाई बात भी बिगड़ सकती है.

 

19. उसकी झूठी तारीफ मत कीजिए, क्योंकि इससे उस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

20. उसे अपनी कमजोरी मत बताइए.

 

21. कभी-कभी उसे अपनी कमी का एहसास करवाइए, लेकिन ध्यान रखिए ऐसा हमेशा करना आपको महंगा पड़ सकता है.

22. आपका हेयरस्टाइल अच्छा होना चाहिए, साँसों से बदबू नहीं आनी चाहिए, ड्रेसिंग सेन्स अच्छा होना चाहिए.
भावनाओं में बहकर कभी भी कमजोर न पड़ें.
अपने गर्लफ्रेंड के बॉस बनने की कोशिश न करें, क्योंकि बेकार की बंदिशें किसी को पसंद नहीं होती है.

 

23. अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड के बारे में उसके सामने बात न करें. न पुरानी गर्लफ्रेंड से उसकी तुलना करें.

 

24. उसे यह एहसास दिलाएँ कि वह आपके साथ सुरक्षित है. आपके साथ उसका भविष्य सुरक्षित है.

 

25. उसे यह एहसास दिलाएँ कि आप उसके और उसके परिवार की इज्जत और परवाह करते हैं.

 

26. अगर आप उसके प्रति बहुत ज्यादा possessive हो जायेंगे, तो इस बात का खतरा बहुत बढ़ जाएगा कि आप उसे खो दें.

 

27. लड़की एक बार में आपसे प्रभावित हो जाए ऐसा जरूरी नहीं है इसलिए खुद को भी और उसे भी समय दीजिए, ताकि वह फैसला ले सके.

 

28. आप जैसे हैं वैसे हीं रहें, खुद को Artificial बनाने की जरूरत नहीं है.

 

29रहस्यमयी बनिए, क्योंकि प्यार पाने के लिए याचना करना भी अच्छी बात नहीं है.

 

30. कुछ भी बोलने से पहले जरुर सोच लीजिए.
और यह बात भी याद रखें कि बहुत ज्यादा बातें करने से भी बात बिगड़ जाते हैं.

 

31. अगर उसके बिना पूछे आप उसे अपने बारे में हर बात बताते जायेंगे, तो भी बात बिगड़ सकती है.

 

32. उसकी झूठी तारीफ न करें, और उसे उसकी कमियों के बारे में भी बताएं.

 

33. उसके फैसलों को भी हंसी-हंसी स्वीकार करना सीखिए.

 

34. अगर आपको वह कोई बुरी आदत छोड़ने के लिए बोलती है, तो उसकी बात मानें.

 

35. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप दोनों की विचारों में इतना अंतर न हो कि आपके रिश्ते का बाद में दुखद अंत हो जाए.

 

36. जिस कपड़े में आप खुद को comfortable महसूस करें, वही पहनें.

 

37. अपने आप को up to date रखें, चाहे बात जानकारी की हो, कपड़ों की, हेयर स्टाइल की या किसी और बात की.

 

38. जब भी उसका दिल दुखाएँ या कोई गलती हो जाए तो सॉरी बोलने में देर न करें.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.