गुड़ियाओं के आईलैंड में जा कर अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है, मेक्सिको में है। यहां केवल भूतिया गुड़ियाएं ही दिखेंगी। पेड़ों से लेकर जमीन और पानी तक, यहां हर जगह गुड़ियाएं टंगी है। आपको घूरती इनकी नजरें आपके होश उड़ा देगी। यहां ना ही सिर्फ गुड़ियाएं नजर आती हैं बल्कि एक लड़की की आवाज भी सुनाई देती है।
पेड़ों पर टंगी है भूतिया गुड़िया:
आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts
लोगों का कहना है कि उन्हें कई बार ऐसा भी लगा है कि वह लड़की उनका पीछा कर रही है। ये गुड़ियाएं यहां कहां से आयीं और क्यों ये जगह इतनी डरावनी है, इसके पीछे की कहानी काफी रोचक है।