Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

टेक्नोलॉजी की वजह से खतरे में है ये नौकरिया | Side Effects of Technology on Some Jobs

हम सभी जानते है कि टेक्नोलॉजी मानव मस्तिष्क के विकसित होने की पहचान है | फिर वह कंप्यूटर का विकास हो या विमानों का या सेलुलर डिवाइस पर Voice Commands का | टेक्नोलॉजी ने हमेशा ही मनुष्य को क्रमिक विकास में मदद की | मनुष्यों की मदद करते हुए टेक्नोलॉजी ने कई तरह के नये रोजगार अवसर पैदा किये है लेकिन हर एक के लिए वरदान नही है | यदि टेक्नोलॉजी अभी नौकरिया पैदा कर रही है तो जरुरी नही है कि भविष्य में भी ऐसा ही होता रहेगा | आइये हम उन नौकरियों के बारे में बात करे जो भविष्य में टेक्नोलॉजी की वजह से विलुप्त हो सकती है |

01. Newspaper Vendors-

दिनचर्या और जीवनशैली इतनी व्यस्त हो गयी है कि कई लोगो को अखबार पढने का समय ही नही मिलता | ताजा खबरे और Viral Content स्मार्टफोन पर ही मिल जाता है | जो लोग अखबारों के प्रति सवेंदनशील है वे पढ़ते रहेंगे लेकिन पर्यावरण की चिंता में अगली पीढ़ी Digital Platform पर जा सकती है | कथित तौर पर Marvel Comics के स्टेन ली से एक बार पत्रकार ने पूछा कि वे Digital Platform के लिए Comics क्यों नही बनाते | जवाब में उन्होंने कहा कि Comics को Screen पर देखना अच्छा लगता है लेकिन हाथ में लेकर पढने की बात का क्या कहना |

02. Retail outlets-

Online Shopping Websites और Mega Stores की बिक्री बढती जा रही है | वेबसाइटस बेहद आक्रामक Marketing कर रहे है | ऐसे में कहने की जरूरत नही है कि Retail Houses और Stores के लिए ग्राहक जुटाने पड़ रहे है | हालांकि अभी भी सारे भारतीय इन साइट्स को स्वीकार नही कर पाए है | महिलाओं को Retail Outlets से दूर रखना असम्भव है क्योंकि उन्हें घंटो शॉपिंग पर खर्च करना अच्छा लगता है लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स का ऑनलाइन मार्केट काफी बढ़ा है और Laptop , मोबाइल से लेकर घर के जरुरी electronics सामान भे लोग ऑनलाइन खरीद रहे है जिससे इनके आउटलेट्स पर भारी खतरा है |

03. Video Stores / Movie Rental-

यह तो पहले ही खत्म होने की कगार पर है | काफी कम बचे है जो अभी भी DVD और Blue Ray किराए पर लेते है | P2P टेक्नोलॉजी और Online Streaming की वजह से नई फिल्मे देखना आसान हो गया है | जिन लोगो ने क्लासिकल Music Album या फिल्मो की CD या DVD का कलेक्शन किया है उन्हें कई वर्षो तक याद किया जाएगा |

04. Librarian-

हाई टेक लाइब्रेरी का कांसेप्ट पाइपलाइन में है और कई सारे लोग इस कंसेप्ट को पब्लिक में दिखा चुके है | Concept यह है कि आप Library में जाओ , किताब को ढूँढो और वह आपको बता देगा कि किताब लाइब्रेरी में है या नही | कोई भी व्यक्ति अपने आपको किताब के लिए रजिस्टर्ड करा सकता है | CCTV के जरिये Security को मेंटेन किया जा सकता है जिसमे किसी भी तरह की गडबडी होने की आशंका भी नही है | टेक्नोलॉजी से हालत सुधरेंगे लेकिन Librarian से बातचीत आप भूल जायेंगे जिससे एक ओर मानवीय पहलू खत्म हो जाएगा |

05.Travel Agents-

MakeMyTrip , Yatra.com और Expedia जैसी Travel Websites तेजी से फल फुल रही है | आपको सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराना है | आपके टूर के लिए टिकिट से लेकर अन्य छोटी छोटी प्लानिंग वेबसाइट पर कर रखी है | यहा तक कि वे अपने अधिकारियों को भेजकर यह सुनिश्चित करेंगे कि आपका Tour ठीक ठाक चल रहा है या नही | हो सकता है आपको Travel Agents से मोल भाव पर मिलने वाला डिस्काउंट न मिले |

06.Translator-

वैसे जहा तक सरकारी काम का सवाल है अनुवादक की नौकरी कभी खत्म हो ही नही सकती | टेक्नोलॉजी अनुवादक काम कर सकती है | यह एक ऐसा काम है जिसमे टेक्नोलॉजी और मनुष्य हाथ में हाथ डालकर आगे बढ़ सकते है | मानवीय भूलो को टेक्नोलॉजी से बदला जा सकता है जबकि भावनाओं को शामिल कर अनुवादक उसमे मूल भावना डाल सकता है | इस फील्ड में टेक्नोलॉजी सभी के लिए फायदेमंद है | यह लोगो को ज्यादा से ज्यादा भाषाए सीखने को प्रोत्साहित करती है |

07.Car Driver

यह कहने की जरूरत नही है कि मानवीय गलतियों की वजह से हर मिनट एक्सीडेंट हो रहे है | कल्पना करे कि एक कंप्यूटर या एक रोबोट सुरक्षा के साथ आपको डेस्टिनेशन पर पहुचा रहा है | गूगल ने रेसेर्चेर्स के लिए मॉडल भी तैयार कर लिया है और वे DriverLess कार को जल्द ही एक सच्चाई बना देंगे | यदि कभी सच्चाई बना तो आप ड्राईवर के साथ होने वाली बातचीत को तो भूल ही जाओ |

08 Personal Assistant

टेक्नोलॉजी को दोस्त मानने वाली पीढ़ी अपना ख्याल खुद रख सकती है उन्हें PA की मदद की जरूरत नही है | के मोबाइल आपका scheduler भी है | टिकट बुकिंग एजेंट भी और बोर्डिंग पास भी | खराब बात यहे है कि Hot Assitant का आईडिया मर जाएगा |

09.Postman

Postal-Services भारतीय टेलीग्राम सर्विस पर पहले ही बंद हो चुकी है | यह सिर्फ वक्त की बात है कि भारतीय डाक विभाग की ओर से दी जाने वाली अन्य सुविधाए भी बंद हो जायेगी | यह एक दुखद घटना है लेकिन टेक्नोलॉजी Postman या Postal Services की मदद नही कर पायेगी | भले ही वे अपना पारम्परिक काम पत्र पहचाना नही क्र पाए लेकिन सरकार इनका इस्तेमाल सुदूरवर्ती इलाको में सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में कर सकती है |

10.फास्टफूड Chefs-

जो लोग फ़ास्ट फ़ूड जॉइंट्स पर काम रकते है उनकी अभी से लोग आलोचना करने लगे है यह उनका दिल तोड़ने वाला है | जिस तरह टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वह दिन दूर नही जब बर्गर वेंडिंग मशीन आ जायेगी और सैंडविच बनायेगी | भले ही टेक्नोलॉजी कितनी ही बदल जाए बर्गर परोसने वाले व्यक्ति का सम्मान नही जाएगा |

तो मित्रो इन 10 नौकरियों के अलावा भी अनेको ऐसी नौकरिया है जो टेक्नोलॉजी के आभाव में दम तोड़ रही है | हालांकि इस कडवे सच को बदला तो नही जा सकता है लेकिन इसको कुछ ऐसा रूप दिया जा सकता है जिससे इन पारम्परिक नौकरियों वाले लोगो का सम्मान बना रहे | अगर आप में से किसी ऐसी नौकरी से झुझ रहे हो या आपको भी ऐसी कोई विलुप्त हो रही नौकरी की जानकारी हो तो हमे कमेंट के जरिये जरुर बताये |

Leave A Reply

Your email address will not be published.