आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts
वेनेजुएला और कोलंबिया की सीमा बेहद ही खतनाक और संवेदनशील है. यहां कोलंबिया की सेना को यह आदेश दिया गया है कि वेनेजुएला से आने वाले घुसपैठियों, आतंकियों या किसी भी व्यक्ति को देखते ही गोली मार दी जाए. 2005 से अब तक कोलंबिया की आर्मी 2500 घुसपैठियों को मौत के घाट उतार चुकी है. इसी वजह से इन दोनों देशों की सीमा पार करना मौत को चुनौती देने जैसा है.