मैगनेटिक हिल, मॉन्कटन, न्यू ब्रंसविक
यह मैगनेटिक हिल(magnetic hill) अपने आप में खास है। इस हिल पर ऐसा मैगनेटिक प्रभाव है कि बिना स्टार्ट किए ही गाड़ी चलने लगती हैं। इस हिल का पता 1930 में चला था। इस जगह के रहस्य के बारे पता लगाने का काम अभी भी जारी है। यह जगह आज एक tourist place बन चूका है।
हमारे भारत के लद्दाख क्षेत्र में भी एक मैगनेटिक हिल है।