Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

संसार की आश्चर्यजनक और रहस्यमयी जगहें,कहाँ ?

मीर माइंस, साइबेरिया

रूस के साइबेरिया में ये कभी दुनिया कि सबसे बड़ी हीरे की खदान (world’s largest diamonds mines) हुआ करता था। कभी यहां से 1 करोड़ कैरेट हीरा हर साल निकाला जाता था। जब यहां हीरे का भंडार खत्म हुआ तो लोगों ने गौर किया कि ये जगह अजीब सी हो चुकी है। आसमान से देखने पर लगता है कि मानो यह धरती की नाभि हो। इसे मानव निर्मित सबसे बड़ा कुआ(hole) कहा जा सकता हैं इसकी गहराई तकरीब 1720 फीट (525 meter) है और चौड़ाई 3900 फीट(1200 meter) के करीब। इसके बाद सुरक्षा कारणों से मीर माइन्स के ऊपर नो फ्लाई ज़ोन बना दिया गया। क्योंकि हेलीकॉप्टर के पायलट्स ने शिकायत की थी कि mir mines के ऊपर जाते ही कोई ताकत उन्हें जमीन के अंदर खींचने लगती है, ऐसा हवा के एक खास तरह के फ्लो की वजह से होता है जोकि नेचुरल हैं इसे Google Map पर आसानी से देखा जा सकता हैं।

रूस के साइबेरिया में मीर माइंस ऊपर से जाने वाले हेलीकॉप्टरों के लिए खतरा है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.