Some Searches: safed baal hone ke karan, safed baal kaise roke, white hair solution in hindi

दोस्तो आप सब जब भी किसी बुढे व्यक्ति को देखते होंगे और खास कर उस बुढे व्यक्ति के सफेद बाल देख कर तो आप मे से कई लोगो के मन मे ये खयाल तो जरूर आता होगा की बुढ़ापे मे हमारे बाल भी सफेद हो जायेंगे कास की ये बाल किसी के भी सफेद ही ना होते और दोस्तो बुढ़ापे की तो छोड़ो अभी के समय मे तो जवानी मे ही सर के बाल सफेद होने लगते हैं और उससे भी चौकाने वाली बात ये है की अभी के समय मे कई सारे बच्चे भी ऐसे है जिनके बाल अभी से ही सफेद होने शुरू हो गए है और ऐसे मे हमें ये सवाल बड़ा सताती है की आखिर हमारे बाल सफेद क्यो हो जाते हैंऔर दोस्तो अगर आपकी उम्र 18 से 25 के बीच है और आप भी इस समस्या से परेशान है की मेरे बाल अभी से ही सफेद क्यो हो रहे हैं तो आईये आज हम आपको पूरी Detail मे बतायेंगे की हमारे बाल कम उम्र मे ही सफेद क्यो हो जा रहे हैं और इससे हम कैसे बचे
किस विटामिन की कमी होने से हमारे बाल सफेद होते है
दोस्तो आपके मन मे ये भी खयाल आता होगा या फिर आपने किसी से सुना होगा की शरीर मे कुछ विटामिन की कमी होने से हमारे बाल सफेद होने लगते हैं तो मै आप सब को बता दु की हाँ कुछ विटामिन है जिनकी कमी होने से हमारे बाल सफेद होने लगते हैं और वो विटामिन है विटामिन बी 12, विटामिन C और विटामिन E
बाल सफेद क्यो होते हैं
दोस्तो सबसे पहले तो मै आप सब को ये बता दु की हमारे बाल का बाहरी हिस्सा Keratin नाम के एक प्रोटीन से बना होता है और बाल के अंदर का हिस्सा Melanin से बना होता है और इसी Melanin की कमी होने पर हमारे बाल सफेद होने लगते हैं
दरअसल दोस्तो होता ये है की जहा पर ये बाल उगते है वहा पर बहोत सारी कोशिकाएँ भी मौजूद होती है जिनमें से कुछ कोशिकाएँ ऐसी होती भी होती है जो Melanin बनाती है और इन्ही कोशिकाओं मे से कुछ कोशिकाएँ ऐसी भी होती है जो हमारे शरीर को वायरस और बैक्टीरिया से बचाने के लिए Hydrogen Peroxide भी बनाते हैं
और यही कोशिकाएँ जब जादा मात्रा में Hydrogen Peroxide बनाने लग जाती है तो इसके वजह से जो कोशिकाएँ Melanin बनाती है वो Melanin बनाना कम कर देती है या फिर बनाना ही बन्द कर देती हैजिससे हमारे बालो मे Melanin की कमी होने लगती है और हमारे बाल सफेद होने लगते हैं
कम उम्र मे सफेद बाल कैसे रोके
दोस्तो अगर आपके भी बाल कम उम्र मे ही सफेद होने लगे है तो सबसे पहले तो आप अपने शरीर मे विटामिन बी 12, विटामिन C और विटामिन E की कमी ना होने दे और आप कोई भी ऐसी चीज जो तेल मे तला हुआ हो वो जादा ना खाए और आप जादा धूम्रपान ना करे और सबसे बड़ी बात ये है की आप आप जादा अपने दिमाग पर तनाव ना बना के रख्खे क्युकी इन सब चीजो से Hydrogen Peroxide की मात्रा बड़ती है जिससे Melanin की कमी होती है और इसी Melanin की कमी होने से हमारे बाल सफेद होते हैंतो अगर आप अपने बालो को कम उम्र मे ही सफेद होने से बचाना चाहते हैं तो इन सब बातों पर ध्यान रखेतो दोस्तो ये थी एक छोटी सी जानकारी की हमारे बाल कम उम्र मे ही क्यो सफेद हो रहे है और इसे कैसे रोके जो की उम्मीद करता हु की अब आप सब अच्छे से समझ गए होंगे की हमारे बाल सफेद क्यो होते है और इसे सफेद होने से कैसे रोके