गांव का अपना सूरज
आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts
इटली में बना यह गांव ‘विगानेला’ एक गहरी घाटी में बसा हुआ है जिसके चलते यहां सूरज नहीं दिखाई देता और न ही धूप आती है। इस समस्या को दूर करने के लिए यहां के एक इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स ने एक बहुत बड़ा आइना लगाया ताकि धूप रिफ्लेक्ट होकर गांव तक पहुंच सकें।