Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

लड़ते बकरे और सियार की कहानी Ladte Bakre Aur Siyar Story in Hindi

लड़ते बकरे और सियार की कहानी Ladte Bakre Aur Siyar Story in Hindi

एक दिन एक सियार किसी गाँव से गुजर रहा था। उसने गाँव के बाजार के पास लोगों की एक भीड़ देखी। कौतूहलवश वह सियार भीड़ के पास यह देखने गया कि क्या हो रहा है।

हमारे इस कहानी को भी पड़े : पिपीना साँप की परी कहानी

सियार ने वहां देखा कि दो बकरे आपस में लड़ाई कर रहे थे। दोनों ही बकरे काफी तगड़े थे इसलिए उनमे जबरदस्त लड़ाई हो रही थी। सभी लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और तालियां बजा रहे थे। दोनों बकरे बुरी तरह से लहूलुहान हो चुके थे और सड़क पर भी खून बह रहा था।

जब सियार ने इतना सारा ताजा खून देखा तो अपने आप को रोक नहीं पाया। वह तो बस उस ताजे खून का स्वाद लेना चाहता था

हमारे इस कहानी को भी पड़े : सूरज की बेटी की कहानी

और बकरों पर अपना हाथ साफ़ करना चाहता था। सियार ने आव देखा न ताव और बकरों पर टूट पड़ा। लेकिन दोनों बकरे बहुत ताकतवर थे। उन्होंने सियार की जमकर धुनाई कर दी जिससे सियार वहीँ पर ढेर हो गया।

Rate this post
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.