
दिल्ली के बाहरी इलाके में बसता है प्रेरणा समाज, इस समुदाय की आजीविका का मुख्य साधन है देह व्यापार। घर के खर्च के लिए पुरुष महिलाओं पर निर्भर रहते हैं। इस बात से इस इस समुदाय को कोई समस्या नहीं है, बल्कि उनका तो मानना है कि औरतें इसीलिए बनी हैं। लेकिन इस समाज में इससे भी अजीब बात ये है कि कोई महिला इस बात के खिलाफ नहीं सोचती और ना ही झिझकती है, वो भी इसकी आदती बन चुकीं हैं।




