Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

खान सर का जीवन परिचय Khan Sir (Patna) Biography in Hindi

खान सर बायोग्राफी Khan Sir Biography

खान सर पटना के बिहार राज्य में कोचिंग संस्थान में अध्यापन कार्य करते है। इनका जन्म दिसंबर,1993 को उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में हुआ था। वर्तमान में इनका निवास स्थान पटना, बिहार है। इनके पिता एक सेना अधिकारी थे जो अब रिटायर हो चुके है और माता हॉउस वाइफ है। खान सर के एक बड़े भाई भी है जो सेना में कमांडो के रूप में देश की सेवा कर रहे है। खान सर बचनप से ही एक होनहार विद्यार्थी रहें है। उन्होंने सभी विषयो का रुचिपूर्वक व मन लगा कर अध्ययन किया है। खान सर ने NDA का एग्जाम पास किया लेकिन एनडीए में उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था।

खान सर पेशे से एक अध्यापक है। इनका पूरा नाम फैज़ल खान है परन्तु अब ये अपने पढ़ाने के मनोरंजक अंदाज के स्टाइल के कारण खान सर के नाम से सम्पूर्ण भारत देश में प्रसिद्ध हो गए है। वर्तमान में खान सर एक यूट्यूब चैनल पर कोचिंग क्लासेज देते है इस चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। इसके अलावा खान सर ऑफलाइन कोचिंग भी पढ़ाते है। इनकी कोचिंग अटेंड करने के लिए एक बार में लगभग 2000 से ज्यादा विद्यार्थी आते है। इसके आलावा खान सर ने अनेक पुस्तके लिखी है जैसे जनरल नॉलिज, और साइंस आदि पुस्तके और इन्होंने उर्दू भाषा में भी पुस्तक लिखी है।

खान सर का संक्षिप्त परिचय Khan Sir Wiki Profile

नाम ( name)खान सर
अन्य नाम (Other Name )खान सर पटना ,
अमित सिंह 
प्रसिद्दी (Famous For )पढ़ाने की उनकी अनूठी शैली
जन्म तारीख (Date of birth)वर्ष, 1992
उम्र( Age)30 साल (साल 2022 )
जन्म स्थान (Birth Place )गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
शिक्षा (Education )विज्ञान में स्नातक ,
भूगोल में एमए
कॉलेज (Collage )इलाहाबाद विश्वविद्यालय, यूपी
गृहनगर (Hometown)गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
नागरिकता(Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)इस्लाम
लम्बाई (Height )5 फ़ीट 5 इंच
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग (Hair Color )काला
पेशा (Occupation)शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  मंगनी हो चुकी है

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा Khan Sir Education

इन्होंने अपनी पढ़ाई इलाहबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी करके पूरी की है।

खान सर का परिवार (Khan Sir Family) :

खान सर के पिताजी भारतीय सेना में थे जो वर्तमान में रिटायर हो चुके हैं, और उनकी माता जी एक हाउस वाइफ है। इनके बड़े भाई भारतीय सेना में कमांडो है।

पितासेवानिवृत नौसेना अधिकारी
मातागृहणी
भाईनाम :- फैज़ (आर्मी ऑफिसर)

खान सर का व्यवसाय और आय

Khan Sir Patna के व्यवसाय और उन्होंने मासिक आय के विषय में जानने के लिए आप नीचे दी गयी सारणी में उपलब्ध सूचनाएं पढ़ सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आय का साधनऑफलाइन कोचिंग, मोबाइल एप्प और यूट्यूब
प्रसिद्धियूट्यूब (YouTube)
मासिक आयलगभग 1-5 लाख रूपये
नेट वर्थ (Net worth)लगभग 2 करोड़ रूपये

खान सर की आधिकारिक वेबसाइट, ऐप और पुस्तकें (Khan Sir Official Website, App & Books )

उसकी कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है, उसके पास केवल एक आधिकारिक ऐप है जिसे आप Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं। उस ऐप का नाम खान सर ऑफिशियल है । ऐप के 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड और 37,000 से अधिक समीक्षाएं हैं।

खान सर द्वारा लिखित कई सामान्य ज्ञान पुस्तकें अमेज़न से उपलब्ध हैं और इनमें से कई पुस्तकें आपको सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करने और आसानी से तैयारी करने में मदद करती हैं। अगर आप भी एक छात्र हैं और अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें

खान सर का यूट्यूब चैनल (Khan Sir Youtube Channel )

2019 में, उन्होंने एक YouTube चैनल, खान जीएस रिसर्च सेंटर शुरू किया, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों, विशेष रूप से करंट अफेयर्स के वीडियो अपलोड करना शुरू किया। जल्द ही, चैनल उनकी अनूठी शिक्षण शैली के लिए बहुत लोकप्रिय हो गया, और चैनल के 9.26 लाख से अधिक ग्राहक हो गए थे जो साल 2022 में बढ़ते बढ़ते 2 करोड़ 28 लाख हो गए।

और पढ़े : Khan Sir Biography in English

शाहरुख खान का जीवन परिचय

रितिक सहोर का जीवन परिचय

खान सर के बारे रोचक बातें (Unknown Fact )

  • उन्होंने बहुत गुस्से में होने पर भी अपनी पढ़ाई से कभी समझौता नहीं किया और हमेशा दोस्तों के साथ रहना चाहते थे।
  • छात्र संघ के कारण अपने कॉलेज के दौरान वह 3 बार पुलिस द्वारा गिरप्तार किये गए ।
  • वह बच्चों के लिए एक अनाथालय (अनंत आश्रम) चलाते है ।जिन छात्रों का कोई नहीं होता है उनको वो फ्री में पढ़ाते है।
  • वह चुनौतियां लेना पसंद करते हैं, एक दिन किसी ने उन्हें चुनौती दी कि आप चीनी कागज और मशीन के बिना एक सस्ती किताब नहीं छाप सकते, इस साल उन्होंने 149 रुपये की कीमत पर अपनी 632 पन्नों की किताब के साथ उन्हें जवाब दिया।
  • उनके एक वीडियो को शेफाली वैद्य (लेखक, व्यंग्यकार, स्पीकर) ने शेयर किया और अनुपम खेर ने रीट्वीट किया।

खान सर कोचिंग संस्थान का संपर्क नंबर [फोन नंबर] क्या है?

संपर्क नंबर: 8757354880, 8877918018

पता: – किशन कोल्ड स्टोरेज, पटना 800006

ध्यान दे : खान सर के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से लिए गए हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं ।

खान सर सोशल प्रोफाइल

खान सर इंस्टाग्राम

खान सर ट्विटर

खान सर से संबंधित FAQs

खान सर कौन है ?

खान सर पटना, बिहार के रहने वाले है। इनका पूरा नाम फैज़ल खान है और ये यूट्यूब चैनल के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग देते है। अपने पढ़ाने के मनोरंजक स्टाइल के जरिये के पूरे भारत में महसूर हो गए है।

किस यूनिवर्सिटी से खान सर ने अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है ?

इलाहबाद यूनिवर्सिटी से खान सर ने अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है।

खान सर का पूरा नाम क्या है ?

खान सर का पूरा नाम फैज़ल खान है।

Khan Sir Patna का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

इनका जन्म दिसंबर सन 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था।

पटना खान सर के यूट्यूब चैनल का क्या नाम है ?

इनके यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। इनके यूट्यूब चैनल पर 9.44 मिलियन सब्सक्राइबर है।

पटना फैज़ल खान सर के साधन कौन कौन से है ?

फैज़ल खान सर के आय के साधन यूट्यूब, मोबाइल एप्प और ऑफलाइन कोचिंग है।

क्या खान सर की एजुकेशन मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है ?

जी हाँ, खान सर की एजुकेशन मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है इस एप्प का नाम खान सर ऑफिसियल है। आप अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है। हमने इस लेख में आपको लिंक भी उपलब्ध कराया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.