Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

महानायक अमिताभ बच्चन की जीवनी Amitabh Bachchan Biography in Hindi 

” हम भी वो है, जो कभी किसी के पीछे खड़े नहीं होते, जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है।” अमिताभ बच्चन का कालिया फिल्म का यह डायलॉग सुनकर ऐसा लगता है मानो, लेखक ने, उनके शानदार व्यक्तित्व को सामने रखकर ही इस डायलॉग को लिखा होगा। अपने फेन्स द्वारा बीग बी, महानायक, शहंशाह, आदि नामों से प्रसिद्ध, अभिताभ बच्चन का जीवन, उनके लाखों करोड़ों चाहने वालों के लिए प्रेरणास्रोत है। आज वे जिस ऊंचाई पर हैं, वहां तक पहुंचने का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। करियर के आरंभिक दिनों में मिली लगातार असफलताओं और आलोचनाओं से भी वे विचलित नहीं हुए, और कड़ी मेहनत और लगन के बल पर अपनी असफलता को सफलता में बदल दिया और बॉलीवुड के आसमान में ये सितारा ऐसा चमका कि सारा जमाना बस देखता ही रह गया। इस तरह उन्होंने अपने नाम अमिताभ के अर्थ” अत्यंत तेजस्वी प्रकाश’ को सार्थक करके दिखा दिया।


Read more: संदीप माहेश्वरी जी का जीवन परिचय

अभिषेक बच्चन का जीवन परिचय

अमिताभ बच्चन की जीवनी Amitabh Bachchan Biography

नाम (Name)अमिताभ बच्चन
असली नाम (Real Name)अमिताभ हरिवंशराय बच्चन
नाम का मतलब (Meaning of Name)जिसमे अत्यधिक आभा हो, असीमित प्रतिभा
अन्य नाम ( Nick Name)बिग बी, एंग्री यंग मेन, बॉलीवुड के शहनशाह
जन्म तारीख(Date of birth)11 अक्टूबर 1942
जन्म स्थान(Place)इलाहाबाद , प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
राशि (Zodiac Sign)तुला (LIBRA)
उम्र( Age)81 साल ( 2023 के अनुसार )
जाति (caste)कायस्थ
पता (Address)मुंबई
स्कूल (School)सिंधिया स्कूल तथा सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल
कॉलेज(College)सेंट जेवियर्स कालेज
ओक्यूपेशन(Occupation)एक्टर,प्रोडूयूसर,सिंगर,रायटर
कुल सम्पति(Total Assets) एक हजार करोड़ लगभग
भाषा(Languages)हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality)इंडियन
खास दोस्त (BestFriend’s)राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र
दिलचस्पी (Activities)सिंगिंग, ब्लोगगिंग, रीडिंग
बुरी आदत (Bed Habits)
ट्विटर पेज (Twitter Page)@srBachchan
फेसबुक पेज(Facebook Page)Amitabh Bachchan
इन्स्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account)@amitabhbachchan

पारिवारिक जानकारी संक्षिप्त में –

पिता का नाम (Father’s Name)हरिवंशराय बच्चन
माता का नाम(Mother’s Name)तेजा बच्चन
मेरिटल स्टेट्स(RelationshipStatus)मेरिड
पत्नी का नाम (Wife’s Name)जया बच्चन
बेटी का नाम (Daughter’s Name)श्वेता बच्चन नन्दा
दामाद का नाम (Son in Law’s Name)निखिल नन्दा
बेटे का नाम (Son’s Name)अभिषेक बच्चन
बहु का नाम (Daughter in Law’s Name)ऐश्वर्या रॉय बच्चन
नाती-पोती का नाम(Grand  Daughter’s Name)दो-
 1)    आराध्या अभिषेक बच्चन (पोती)
 2)    नव्या-नवेली नन्दा (श्वेता बच्चन नन्दा की बेटी)
नाति का नाम (Grand  Son’s Name)अगस्तया नन्दा (श्वेता बच्चन नन्दा का बेटा)
भाई (Brother)एक – अजिताब बच्चन
भाभी (Sister in law) रमोला बच्चन
गर्लफ्रेंड्स(Girlfriend)परवीन बाबी, जीनत अमान, रेखा

अमिताभ बच्चन का जन्म और पारिवारिक जानकारी (BIRTH AND FAMILY INFORMATION) –  

अमिताभ बच्चन का जन्म ग्यारह अक्टूबर उन्नीस सौ बयालीस को इलाहाबाद ,उत्तर प्रदेश मे कायस्थ परिवार मे हुआ था. इनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक बहुत बड़े और प्रसिद्ध कवि थे. हरिवंशराय बच्चन की पहली पत्नी श्यामा बच्चन थी, जिनकी टी.बी नाम की गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी. इनकी दूसरी शादी तेजी सूरी नाम की एक लड़की से हुई जोकि, एक पंजाबी महिला थी. बच्चन परिवार के दो बेटे है अमिताभ और अजिताभ. अमिताभ को इनके दादाजी प्रतापनारायण श्रीवास्तव का अवतार माना जाता है  इनकी माता एक घरेलू महिला थी. इनके चेहरे के तेज इनके हाव-भाव को देख कर इनके पिता ने इनका जन्म का नाम इंकलाब रखा था, इंकलाब का मतलब ही क्रांति होता है. बाद मे इनके पिता की साथी कवियित्री सुमित्रानंदन पंथ ने अपनी पसंद का नाम दिया तथा इनको अमिताभ नाम मिला. इसके अलावा इनसे छोटे इनके एक भाई है जिसका नाम अजिताभ बच्चन है. इनका सही मायने मे सरनेम श्रीवास्तव था इनके पिता ने इसको बदल कर बच्चन किया उसके बाद से इनका सरनेम बच्चन हुआ.

इनकी शादी तीन जून उन्नीस सौ तिहोतर को जया बच्चन से हुई थी. इनके दो बच्चे है, बड़ी बेटी है जिसका नाम श्वेता बच्चन तथा छोटा बेटा है उसका नाम अभिषेक बच्चन है. इनकी बहु का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन तथा पोती का नाम आराध्या बच्चन है.

LONDON – NOVEMBER 09: Amitabh Bachchan attends the Royal Rajasthan charity Gala on November 9, 2009 in London, England. (Photo by shubham agrahari)

अमिताब बच्चन की प्रसिद्ध फिल्में (FAMOUS FILMS OF AMITABH BACHCHAN)-

इनकी फिल्मों मे से प्रमुख फिल्मों को अलग करना बहुत मुशिकल है इनकी अनेक फिल्में है जो हिट हुई है. ये एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने 70 के दशक से लेकर आज तक हर वर्ष कोई ना कोई हिट फिल्म दी है. यहाँ इनकी कुछ सफल फिल्मों कि लिस्ट दे रखी है .

अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध बीस फिल्में इस प्रकार है –

वर्षनामकोस्टार
1971आनंदराजेश खन्ना
1973ज़ंजीरजया भादुरी
1975शोलेधर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, जया भादुरी
1978डॉनजीनत अमान, हेलन
1979काला पत्थरशशि कपूर
1981यारानाअमजद खान , नीतू सिंग
1982नमक हलालशशि कपूर
1983कुलीऋषि कपूर
1984शराबीजया प्रदा
1990अग्निपथमिथुन चक्रवर्ती
1992खुदा ग्वाहश्रीदेवी
2000मोहब्तेशाहरुख खान, ऐश्वर्या रॉय
2001कभी खुशी कभी गमजया बच्चन, शाहरुख खान
2003बागबानसलमान खान, हेमा मालिनी
2004खाकीअक्षय खुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या रॉय
2005सरकारअभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ
2005ब्लैकरानी मुखर्जी
2007चीनी कमतबू, परेश रावल
2009पाअभिषेक बच्चन,विध्या बालन
2016पिंकतापसी पन्नु,किर्ती कुलकर्णी, अंगद बेदी
2018102 नॉट आउटऋषि कपूर

अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ जानने वाली जानकारियाँ : (People Also Ask For ⇓)

  • क्या अमिताभ बच्चन धूम्रपान करते हैं ? नहीं (सन् 1980 के बाद धूम्रपान छोड़ दिया)
  • क्या अमिताभ बच्चन शराब पीते हैं ? नहीं (सन् 1980 के दशक के बाद शराब छोड़ दी)
  • अमिताभ बच्चन पूर्वज उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के गाँव बाबूपट्टी से थे।
  • अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन पाकिस्तान के ल्यालपुर (फैसलाबाद) के एक सिख समुदाय से थीं।
  • अमिताभ बच्चन पिता हरिवंश राय बच्चन एक प्रसिद्ध हिंदी कवि थे।
  • प्रारंभ में उनका नाम इंक़लाब रखा गया था लेकिन राष्ट्रीय कवि सुमित्रानंदन पंत (हरिवंश राय बच्चन के साथी कवि) के सुझाव के बाद उनका नाम अमिताभ रखा गया। उनके नाम का अर्थ “वह प्रकाश जो कभी ना ढले।
  • अमिताभ बच्चन का असली उपनाम श्रीवास्तव था, उनके पिता ने श्रीवास्तव से बच्चन रखा।
  • अमिताभ बच्चन की माता की सिनेमा थिएटर में बहुत ही दिलचस्पी थीं और अमिताभ बच्चन की माता ने एक feature film में भी भूमिका अदा की थी, जिसकी वजह से उन्हें फिल्मों में कार्य करने के प्रस्ताव आने लगे परंतु उन्होंने घरेलू कर्तव्यों को प्राथमिकता दी।
  • अमिताभ बच्चन एक इंजीनियर बनना चाहते थे और भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए काफी उत्सुक थे।
  • अमिताभ बच्चन की भारी आवाज़ के कारण उन्हे ऑल इंडिया रेडियो ने उनकी इस आवाज की वजह से खारिज कर दिया था।
  • राजनीति में तीन साल तक सक्रिय रहने के बाद, उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया।
  • जब उनकी कंपनी- एबीसीएल घाटे में चल रही थी, तब उनके दोस्त अमर सिंह ने उनकी आर्थिक रूप से मदद की। उसके बाद अमिताभ ने अमर सिंह की पार्टी-समाजवादी पार्टी का समर्थन करना शुरू कर दिया।
  • वर्ष 1990 की फिल्म “अग्निपथ” में माफिया डॉन की भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया।
  • बॉक्स ऑफिस (टिकट घर) पर फिल्म-इंसानियत (1994) की विफलता के कारण वह पांच साल तक फिल्म जगत में दिखाई नहीं दिए।
  • वर्ष 1996 में, उन्होंने अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) की स्थापना की। अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) बैंगलोर में आयोजित 1996 मिस वर्ल्ड ब्यूटी प्रतियोगिता का मुख्य प्रायोजक था। परंतु 1996 मिस वर्ल्ड ब्यूटी प्रतियोगिता के विफल होने से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ।
  • अमिताभ बच्चन ने अभिनय कला में पुनः लौटने के लिए वर्ष 2000 में सुप्रसिद्ध टीवी कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)” से शुरुआत की।
  • जून 2000 में, वह एशिया के पहले व्यक्ति बने, जिनकी लंदन स्थित मैडम तुसाद वैक्स संग्रहालय में मोम से निर्मित मूर्ति स्थापित की गयी।
  • वह अपने दोनों हाथों से समान रूप से अच्छी तरह लिख सकते हैं।
  • अपनी डेब्यू फिल्म “सात हिंदुस्तानी” में काम करने से पहले, उन्होंने मृणाल सेन की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म – भुवन शोम (1969) में अपनी आवाज दी थी।
  • 1971 की फिल्म “आनंद” में डॉक्टर की भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पहले फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • उन्होंने पहली बार अपनी वर्तमान पत्नी जया भादुड़ी के साथ फिल्म – गुड्डी (1971) में कार्य किया। जिसमें उन्होंने एक अतिथि की भूमिका अदा की थी।
  • 1971 की फिल्म “आनंद” में डॉक्टर की भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पहले फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • उन्होंने पहली बार अपनी वर्तमान पत्नी जया भादुड़ीके साथ फिल्म – गुड्डी (1971) में कार्य किया। जिसमें उन्होंने एक अतिथि की भूमिका अदा की थी।
  • भारतीय फिल्म – शोले में उन्होंने जय की भूमिका अदा की जिसके लिए उन्हें एक लाख का पारितोषिक मिला।
  • 26 जुलाई 1982 को, बेंगलुरु विश्वविद्यालय के कैंपस में, फिल्म कुली के चित्रण के दौरान, उन्हें गंभीर चोट लगी।
  • फिल्म कुली की घटना के बाद उन्हें Myasthenia gravis (एक दीर्घकालिक स्नायु सर्कुलर रोग जो मांसपेशियों में कमजोरी से होता है) नामक बीमारी से जूझना पड़ा।
  • 1984 में, उन्होंने अपने दोस्त राजीव गांधी को समर्थन देने के लिए कुछ समय के लिए अभिनय से राजनीति में जाने का मन बनाया। उन्होंने एच एन बहुगुणा के खिलाफ आठवीं लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने आम चुनाव के इतिहास में (68.2% वोटों) के अंतर से जीत दर्ज की थी।

अमिताभ बच्चन नेटवर्थ

अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 410 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपयों में यह राशि 3396 करोड़ रुपये के आसपास होती है. अमिताभ सालाना 60 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. महीने में लगभग 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेते हैं.

अमिताभ के ऊपर लिखी गई किताबें

  • अमिताभ बच्चन: द लीजेंड 1999 मे:
  • टू बीऑर नॉट टू बी 2004 में
  • एबी: द लिजेड (ए फोटोग्राफर ट्रिब्यूट) 2006 में
  • अमिताभ बच्चन: एक जीवित किंवदंती 2006 में
  • द मेकिंग ऑफ ए सुपरस्टार 2006 में
  • लुकिंग फॉर द बिग बी: बॉलीवुड
  • बच्चन एंड मी 2007 में बच्चनालिया 2009

अमिताभ बच्चन शुद्ध शाकाहारी है और 2012 में ‘पेटा’ इंडिया द्वारा उन्हें  हॉटेस्ट वेजीटेरियन करार दिया गया। पेटा एशिया द्वारा कराए गए एक कॉन्टेस्ट पोल में एशिया के सेक्सियस्ट वेजिटेरियन का टाइटल भी उन्होंने जीता।

अमिताब बच्चन सोशल प्रोफाइल

अमिताब बच्चन इंस्टाग्राम

अमिताब बच्चन ट्विटर

अमिताभ बच्चन से संबंधित FAQs

अमिताभ बच्चन की शादी कब हुई और किससे हुई?

03 जून 1973 को इन्होंने बंगाली संस्कार के अनुसार अभिनेत्री जया भादुडी से विवाह कर लिया। इस दंपती को दो बच्चों: बेटी श्वेता और पुत्र अभिषेक पैदा हुए.

अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म कौन सी थी?

अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी थी.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.