Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

अब शारीरिक और मानसिक रूप से संतुष्टि के लिए औरतों को मर्द की नही पड़ेगी जरूरत

रोबोट के बढ़ रहे इस प्रभाव को देखकर तो यही लगता है की इंसान अपने सारे काम रोबोट से ही करवायेगा। आईटी इन्नोवेटिव रोबोट को बनाने में लगे शोधकर्ताओँ का कहना है कि जिस तरह आज की महिलाएँ बिंदास होकर कम्प्यूटर पर पोर्न देखती हैं ठीक उसी तरह आज से कुछ सालों बाद रोबोफीलिया इतना बढ़ जायेगा कि वो बेड पर भी किसी मर्द की बजाए रोबोट के साथ रात बितायेंगी। आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के इस उपयोग पर समाजविज्ञानियों की भौंहे टेढ़ी होने लगी हैं। उनका कहना है सरकारों को रोबोट के इस उपयोग को नियंत्रित करना चाहिए। लेकिन इंसान को मर्द और ओरतो के रिश्तो के बारे में पता होना चाहिए और इसके बीच टेक्नोलॉजी को नही लाना चाहिए।

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.